Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन 2 को

हमें फॉलो करें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन 2 को
मुंबई , गुरुवार, 23 जून 2011 (14:54 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन दो जुलाई को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सू़त्रों ने आज यह जानकारी दी।

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘टीम का चयन दो जुलाई को चेन्नई में होगा।’ संयोग से दो जुलाई भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच का अंतिम दिन भी है। यह टेस्ट मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

क्रिश श्रीकांत की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के दो सदस्य सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी टेस्ट श्रृंखला देखने के लिए वेस्टइंडीज में ही मौजूद हैं और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच डंकन फ्लेचर के साथ टेली कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़ने की संभावना है।

भारत का कैरेबियाई दौरा छह से 10 जुलाई तक होने वाले तीसरे टेस्ट के साथ संपन्न होगा। भारत को विश्वकप दिलाने वाले कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए हैं।

मास्टर ब्लास्टर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पूरे दौरे से हट गए थे जबकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, जहीर खान, युवराज सिंह और एस श्रीसंथ को चोटिल होने की वजह से इस दौरे से हटना पड़ा था। तेंडुलकर इंग्लैंड के दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। युवराज ने भी खुद को फिट घोषित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप के सेमीफाइनल में चोट खा बैठे आशीष नेहरा भी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गये थे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वेंटी-20 और वनडे श्रृंखला में भाग नहीं लिया था।

भारत का इंग्लैंड दौरा 15 जुलाई से शुरू होगा, जब यह टीम समरसेट के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

श्रृंखला के चार टेस्ट मैच लॉर्डस (21 से 25 जुलाई), नॉटिंघम (29 जुलाई से दो अगस्त), बर्मिंघम (10 से 14 अगस्त) और केनिंगटन ओवल (18 से 22 अगस्त) में खेले जाएंगे। टेस्ट के बाद भारतीय टीम एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और फिर पांच वनडे मैच खेलेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi