Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंजमाम के क्रिकेट कॅरियर का अंत

नए अनुबंध की पेशकश नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंजमाम उल हक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड
कराची (भाषा) , गुरुवार, 21 जून 2007 (16:23 IST)
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के हिसाब से पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के कॅरियर का अंत हो गया है और इसी के तहत उन्हें नए केंद्रीय अनुबंध की पेशकश नहीं की गई।

बोर्ड के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने पीसीबी को 33 नाम सौंपे हैं, जिनमें से 20 को ही केंद्रीय अनुबंध के लिचुना जाएगा जबकि अन्य को रिटेनरशिप की पेशकश की जाएगी।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा इंजमाम इस सूची में शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि अगर वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट खेलते हैं तो भी उनके साथ अनुबंध नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा लेकिन इंजमाम को केंद्रीय अनुबंध की पेशकश नहीं किए जाने से इस बात का संकेत मिल गया है कि चयनकर्ता और बोर्ड को लगता है कि उनका अंतरराष्ट्रीय कॅरियर खत्म हो चुका है। यह अनुबंध एक साल के लिहोगा।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि विश्व कप टीम में शामिल तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन और आलराउंडर अजहर मेहमूद को भी 33 खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुना गया है।

37 वर्षीय इंजमाम ने विश्व कप में आयरलैंड के हाथों टीम को मिली अप्रत्याशित हार के बाद कप्तानी से हटने का फैसला किया था और तभी उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने का निर्णय भी कर लिया था।

लेकिन इंजमाम ने टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की इच्छा जाहिर की थी। सू़त्र ने हालाँकि बताया कि चयनकर्ताओं के उनके नाम को शामिल नहीं करने के पीछे कोई व्यक्तिगत राय नहीं है।

उन्होंने कहा बोर्ड ने चयनकर्ताओं को सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल करने के लिताकीद की थी जो टेस्ट और वनडे दोनों खेलते हों। इंजमाम वनडे नहीं खेलते तो उन्हें नहीं चुना जा सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi