'इंडिया' शब्द के दुरुपयोग से बचें
नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (19:06 IST)
खेल मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग कमिश्नर ललित मोदी और टाइटल प्रायोजक डीएलएफ को लिखे पत्र में उन्हें 'इंडिया' शब्द के दुरूपयोग से बचने और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने की ताकीद की है।डीएलएफ के लोगो पर 'बिल्डिंग इंडिया' की टैगलाइन और गेंदबाजों के रनअप परिसर तथा पुरस्कार वितरण समारोह में बने रास्ते में उसके इस्तेमाल को लेकर मचे विवाद के बीच मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया।डीएलएफ अध्यक्ष केपी सिंह को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि कृपया ध्यान दीजिये कि यह मसला लोगों की संवेदनाओं से जुड़ा है । खिलाड़ी 'इंडिया' शब्द पर पैर रखते हैं जिससे लोगों की भावनाएँ आहत होती है और देश के नाम की बेकद्री होती है।संयुक्त सचिव इंजेती श्रीनिवास के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि मैं टाइटल प्रायोजक डीएलएफ से कहूँगा कि इस दुरुपयोग को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर उचित कार्रवाई के लिए मामला ट्रेडमार्क कमिश्नर के पास ले जाया जाएगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि मैदान पर 'लोगो' लगाने से राष्ट्रीय स्वाभिमान अधिनियम 1971 और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अधिनियम 1950 का उल्लंघन हुआ है। मोदी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने बीसीसीआई को इस मसले पर ढुलमुल रवैये के लिए लताड़ा है। (भाषा)