इंडीज के कोच किंग का इस्तीफा
बैडशा ने क्रिकेट को अलविदा कहा
ग्रेग चैपल और डंकन फ्लेचर जैसे नाकाम कोचों की फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है। विश्व कप से बाहर होने के बाद मेजबान टीम के कोच बैनेट किंग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
बांग्लादेश के कोच डेव वाटमोर ने भी अपना पद छोड़ दिया है। हालाँकि विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे वेस्टइंडीज के कोच अपनी टीम के क्रिकेट महाकुंभ के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पद छोड़ने वाले चौथे कोच है जबकि मध्यम तेज गेंदबाज इयान ब्राडशा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
'द जमैका ग्लीनर' ने जमैका क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जैकी हेंड्रिक्स के हवाले से लिखा है उन्होंने कोच का पद छोड़ दिया है। क्रिकेट अकादमी की स्थापना में मदद के लिए उन्होंने एक महीने तक रुकने की पेशकश की है।
वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के मद्देजर किंग ने अपने सहायक डेविड मूर को कोच बनाने की सिफारिश की है। हेंड्रिक्स ने कहा मैंने सुना है कि उन्होंने अपने सहायक डेविड मूर को इंग्लैंड दौरे के लिए कोच बनाने की सिफारिश की है। किंग के मार्गदर्शन में 2005 के बाद टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है।
हेंड्रिक्स ने बताया कि ब्रेडशा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ब्रायन लारा के बाद विश्व कप से संन्यास लेने वाले इंडीज के ब्राडशा ने 62 एकदिवसीय मैचों में 78 विकेट झटके हैं जबकि उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में भी टीम का प्रतिनिधित् व किया है।
इस बीच यह भी अटकल लगाई जा रही हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष केन गोर्डन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गोर्डन के बारे में पूछने पर हेंड्रिक्स ने कहा मेरे हिसाब से केवल किंग ही इस्तीफा दे रहे हैं।