Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडीज बोर्ड चाहता है गेल से सुलह

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
किंग्स्टन , सोमवार, 20 जून 2011 (13:25 IST)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह बागी बल्लेबाज क्रिस गेल से विवाद सुलझाने की कोशिश जारी रखेगा लेकिन उसने प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख दीनानाथ रामनारायण से संपर्क तोड़ने का फैसला किया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक बैठक के बाद जारी बयान में कहा ,‘‘इंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन ने बोर्ड से कहा है कि क्रिस गेल के साथ मतभेद सुलझाने के प्रयास नाकाम रहे। इंडीज बोर्ड प्रबंधन आगे भी गेल के साथ मतभेद सुलझाने की कोशिश करता रहेगा।’’ चोट के दौरान सुध नहीं लेने के लिए बोर्ड की आलोचना करने वाले गेल पिछले सप्ताह बैठक में बोर्ड से कोई समझौता नहीं कर सके। बैठक काफी तनावपूर्ण रही जिसमें रामनारायण और बोर्ड अध्यक्ष अर्नेस्ट हिलेयर की ठन गई।

रामनारायण के बर्ताव से नाखुश बोर्ड ने कहा कि रामनारायण से आइंदा तभी बात की जाएगी, जब वह अपना रवैया बदलेंगे।

बोर्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए विपा आगे भी खिलाड़ियों की प्रतिनिधि ईकाई रहेगी। हम उसका सम्मान करते हैं और खिलाड़ियों से जुड़े मसलों पर उसे शामिल करते रहेंगे।

बोर्ड ने कहा,‘‘ लेकिन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को धमकाने के दीनानाथ रामनारायण के रवैये और 14 जून को बैठक के दौरान उनके अभद्र बर्ताव के कारण बोर्ड उन्हें तब तक किसी मसले में शामिल नहीं करेगा, जब तक वे अपना रवैया नहीं बदलते।’’

बयान में कहा गया,‘‘ बोर्ड का मानना है कि रामनारायण उसके साथ कोई सार्थक बातचीत चाहते ही नहीं है।’’ बोर्ड ने यह भी कहा कि बैठक में यह भी फैसला हुआ कि सीनियर बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के साथ विवाद सुलझ गया है। इसके अलावा सुलेमान बेन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का मसला भी जल्दी सुलझ जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi