Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर वनडे में तगड़ा मनोरंजन कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर वनडे में तगड़ा मनोरंजन कर
इंदौर , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (15:54 IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को यहां होने वाले एकदिवसीय मैच पर मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग की भी निगाह बनी हुई है। विभाग इस मैच की टिकट बिक्री पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) से मनोरंजन कर की मोटी वसूली की उम्मीद कर रहा है।

प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग के संचालक प्रवीण भागड़ीकर ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘इंदौर में होने वाले भारत-इंडीज मैच के संबंध में एमपीसीए को मनोरंजन कर से अब तक कोई छूट नहीं दी गई है। यह कर मैच की टिकट बिक्री से होने वाली आय पर 20 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा।’

उन्होंने बताया कि करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान एमपीसीए को टिकट बिक्री से तीन करोड़ 54 लाख रुपए की आय होने का अनुमान है।

भागड़ीकर ने बताया, ‘एमपीसीए ने हमें मनोरंजन कर की पहली किश्त के रूप में करीब 35 लाख रुपये का अग्रिम चेक दे दिया है। यह उसे मैच की टिकट बिक्री से होने वाली अनुमानित आय का 10 प्रतिशत है।’ उन्होंने बताया कि भारत-इंडीज मैच के टिकटों की बिक्री पर वाणिज्यिक कर विभाग की पैनी निगाह बनी हुई है। आखिरी हिसाब-किताब के आधार पर मनोरंजन कर मद में बाकी की रकम नियमानुसार बाद में वसूली जाएगी।

प्रदेश में मनोरंजन कर की वसूली का जिम्मा पहले आबकारी विभाग के पास था। एक अप्रैल से यह जिम्मेदारी वाणिज्यिक कर विभाग को दे दी गई है, जो अपना राजस्व बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi