Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इकबाल द्वारा जाँच की आलोचना

हमें फॉलो करें इकबाल द्वारा जाँच की आलोचना
लंदन (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (16:27 IST)
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आसिफ इकबाल ने बॉब वूल्मर हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी जमैका पुलिस की बॉलीवुड फिल्मों की तरह जाँच करने को लेकर आलोचना की है।

मामले में नित नयी कहानियाँ पेश कर रही जमैका पुलिस अब अटकल लगा रही है कि वूल्मर की स्वाभाविक मौत हुई।

इकबाल ने बीबीसी स्पोर्ट्‍स कहा हर दिन अखबारों में एक नई कहानी सुनने को मिल रही है। हर दिन एक नया पेंच सामने आ रहा है। ईमानदारी से कहूँ तो जमैका पुलिस ने पूरे मामले को उलझा कर रख दिया है।

वूल्मर की हत्या के पीछे मैच फिक्सिंग माफिया का हाथ होने एकोनाइट कीटनाशक और उन्हें साँप का जहर दिए जाने तक की आशंका जताई जा चुकी है।

जमैका पुलिस के प्रवक्ता कार्ल एंजेल ने कहा कि उन्हें स्कॉटलैंड यार्ड की टीम की औपचारिक रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे वह कोई बयान देंगे।

स्कॉटलैंड यार्ड को रिपोर्ट देने के लिए कोई मियाद नहीं दी गई है। इस बीच विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर रहे परवेज मीर ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ अटकलबाजी करने वालों के खिलाफ पीसीबी को कानूनी कार्रवाई पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने बीबीसी से कहा मैं शुरू ही से कह रहा हूं कि बाब की कुदरती मौत हुई है। हमें आनन फानन में नतीजों पर पहुँचने की बजाय इंतजार करना चाहिए।

उन्होंने कहा पाकिस्तानी क्रिकेटर एकदम खफा हैं क्योंकि उन पर तरह-तरह के इल्जामात लगाए गए। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भी जमकर अटकलबाजी की गई हैं।

वेस्टइंडीज से लौटने से पहले पाकिस्तानी टीम के हर सदस्य से पूछताछ की गई और उनके फिंगरप्रिंट भी लिए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi