विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरा खिताब दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैग्राथ ने क्रिकेट को शाही अंदाज में अलविदा कहते हुए एलजी आईसीसी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय गेंदबाजों की सूची में पाँचवाँ स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट में 26 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे मैग्राथ 900 रेटिंग अंक तक पहुँचने वाले पाँच खिलाड़ियों में शामिल हैं।
उन्होंने मार्च 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला के दौरान 903 रेटिंग अंक बनाए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली, दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं।
मैग्राथ के 26 विकेट किसी एक विश्व कप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। ऑस्ट्रेलिया की 1999, 2003 और वेस्टइंडीज में जीत के अलावा 1996 के टूर्नामेंट का हिस्सा रहे मैग्राथ ने चार विश्व कप के 39 मैचों में 71 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 38 मैचों में 55 विकेट हासिल किए हैं। मैग्राथ ने 250 वन-डे मैचों में 381 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भी वह पाँचवें स्थान पर हैं। एशेज श्रृंखला 2001 के दौरान उन्होंने 914 रेटिंग अंक बनाए थे।
महानतम टेस्ट गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाज सिडनी बार्नेस शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 1901 से 13 बरस तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने कॅरियर में सिर्फ 27 टेस्ट खेले लेकिन 16.43 की औसत से 189 विकेट चटकाए। मैग्राथ ने फरवरी 1914 में 932 रेटिंग अंक बनाए, जो एक रिकॉर्ड है।
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही जॉर्ज लोमैन हैं, जबकि पाकिस्तान के इमरान खान तीसरे स्थान पर हैं। मुरलीधरन चौथे नंबर पर हैं। मैग्राथ ने 124 टेस्ट में 21.64 की औसत से 563 विकेट चटकाए हैं। शेन वॉर्न (708) और मुरली (674) ही उनसे आगे हैं।