Refresh

This website m-hindi.webdunia.com/latest-cricket-news/%E0%A4%87%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%9F%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%91%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BE-110081300066_1.htm is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया विजेता

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया विजेता भारत फाइनल
ब्रिसबेन , शुक्रवार, 13 अगस्त 2010 (15:40 IST)
मोइजेस हेनरिक्स (नाबाद 72) के शानदार अर्द्धशतक के बाद मिशेल स्टार्क (तीन विकेटः की घातक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स ने यहाँ गुरुवार को खेले फाइनल मुकाबले में इंडिया इमर्जिंग प्लेयर्स को 29 रनों से हराकर इमर्जिंग प्लेयर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।

जेम्स फाल्कनर (44) के साथ चौथे विकेट के लिए हेनरिक्स की 72 रन की बेशकीमती साझीदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलकर पाँच विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन ही बना सकी।

हेनरिक्स ने 41 गेंदों का सामना कर दो चौके और तीन शानदार छक्के लगाए जबकि फाल्कनर ने 33 गेंदे खेलकर दो चौके और दो छक्के लगाए। ओपनर निक मैडिन्सन ने 25 गेंदों पर 20 रनों का योगदान किया।

भारत के सबसे सफल गेंदबाज अशोक डिंडा रहे, जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। आर विनय कुमार, जयदेव उनादक्ट और शिखर धवन को एक-एक विकेट मिले।

163 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और ओपनर धवन दूसरे ओवर में छह रन के निजी स्कोर चलते बने। तब टीम का स्कोर 11 रन था। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम संकट में घिरती रही।

भारत के शीर्ष स्कोरर चेतेश्वर पुजारा (38) और मनीष पांडेय (11) के बीच टीम की सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए 32 रन की हुई जबकि पुजारा ने केदार जाधव (17) के साथ भी पाँचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

पुजारा को दूसरे छोर पर टिकाऊ साथी नहीं मिला और वह खुद भी 98 के टीम स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। इसके बाद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई और खिताबी जीत से वंचित रह गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल और पीटर जॉर्ज को दो-दो विकेट मिले। जेम्स पीटसन भी एक विकेट निकालने में कामयाब रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi