ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे कातिलाना स्पेल में कप्तान शोएब मलिक (8) और शाहिद अफरीदी को 0 पर आउट कर मैच का रूख भारत की ओर मोड़ने वाले इरफान पठान को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जो इसके हकदार भी थे।
उन्होंने इस जीत की जिम्मेदारी टीम को सौंपते हुए कहा हम बतौर टीम खेले, जिससे हमें जीत मिली। इरफान ने अपने पहले ओवर में पाँच रन दिए थे और दूसरे ओवर में अहम विकेट चटकाए। अपने चौथे ओवर में उन्होंने यासिर अराफात को बोल्ड किया।
उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
यह पूछे जाने पर कैसा महूसस हो रहा है? उन्होंने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। यह विश्व कप था, इसलिए थोड़ा दबाव तो जरूर था, लेकिन मैंने सही लाइन एवं लेंग्थ से गेंदबाजी की जो काम आई।
इरफान पठान ने अपने भाई यूसुफ पठान की पीठ पर चढ़कर भारत की खिताबी जीत का जश्न मनाया। इरफान ने कहा पिच धीमी थी इसलिए मैंने तेजी और फुर्ती के समान मिश्रण से गेंदबाजी की।
खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा था, तो उन्होंने कहा दबाव था कि मैच का रूख किसी भी ओर मुड़ सकता है। जोंगिदर और अन्य सभी ने बढ़िया गेंदबाजी की। हम बतौर टीम खेले।