Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस्तीफा देने में नहीं हिचकिचाऊँगा: यूनिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस्तीफा देने में नहीं हिचकिचाऊँगा: यूनिस
कराची (भाषा) , बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (14:45 IST)
पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने कहा कि वह खुद पर और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों को सहन नहीं करेंगे और अगर उन्हें लगता है तो वह कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं।

यूनिस राष्ट्रीय असेंबली में खेल की स्थायी समिति के अध्यक्ष जमशेद दस्ती द्वारा लगाए गए आरोपों से काफी हैरान थे कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जान बूझकर खराब प्रदर्शन किया। हालाँकि यह सांसद बाद में अपने बयान से पलट गए थे।

इन आरोपों से आहत यूनिस ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी हैरानी वाली बात थी कि बिना किसी पुख्ता सबूत के इस तरह के आरोप लगाये गए।’ यूनिस ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट से इस मुद्दे पर बात करेंगे और अगर जरूरत महसूस हुई तो वह कप्तानी से इस्तीफा देने में नहीं हिचकिचाएँगे।

यूनिस ने कहा, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी समस्याओं का सामना किया है इसलिए मैं कप्तानी गँवाने या फिर टीम की ओर नहीं खेल पाने से चिंतित नहीं हूँ। मैं हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहता हूँ।’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं थी।

यूनिस ने कहा, ‘पता नहीं कि कोई व्यक्ति यह महसूस किए बिना इस तरह के आधारहीन आरोप कैसे लगा सकता है कि इससे खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।’

उन्होंने कहा, ‘टीम ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और किसी भी मैच में जानबूझकर हारने का कोई सवाल ही नहीं उठता। खिलाड़ियों ने प्रत्येक मैच में अपना शत प्रतिशत दिया।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi