पीसीबी ने शनिवार को घोषणा की कि एक महिला पाकिस्तानी कोच इस साल होने वाले एशिया स्तर के टूर्नामेंट में ईरान की महिला क्रिकेट टीम को कोचिंग देगी।
ईरान की टीम एशिया क्रिकेट परिषद के अंडर 19 महिला चैम्पियनशिप में शिरकत करेगी जिसका आयोजन चार से 14 अक्टूबर के बीच सिंगापुर में होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हजीरा सरवर ईरान क्रिकेट महासंघ के आग्रह पर ईरान की अंडर 19 क्रिकेट टीम की मदद करेगी।
प्रतियोगिता में भूटान, चीन, हांगकांग, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, कतर, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शिरकत करेंगी। (भाषा)