ईरानी ट्रॉफी : रायुडू के शतक से शेष भारत ने शिकंजा कसा
मुंबई , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (18:46 IST)
अम्बाती रायुडू के नाबाद शतक की मदद से शेष भारत ने शनिवार को यहां ईरानी कप क्रिकेट मैच के चौथे दिन स्टंप तक रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई पर शिकंजा कस लिया।रायुडू की 118 रन की नाबाद पारी से शेष भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 296 रन बनाकर ओवरॉल बढ़त 413 रन की कर ली और लगभग ट्रॉफी पर अपने हाथ जमा लिए, जो वे 25वीं बार जीतेंगे।इस मैच का परिणाम लगभग तय ही है। पहली पारी के शतकवीर सुरेश रैना मैच में दूसरा सैकड़ा लगाने की कोशिश में हैं और 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।पांचवें और अंतिम दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राष्ट्रीय चयनकर्ता टेस्ट टीम में रैना की वापसी कराएंगे या फिर रायुडू को चुनकर कुछ अलग करना चाहेंगे जिन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक जमाया है।इसके अलावा रायुडू का बड़ौदा के लिए रणजी सत्र भी अच्छा रहा है और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए की तरफ से शतकीय पारी भी खेली थी। (भाषा)