Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशांत ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईशांत शर्मा
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भले ही रिकी पोंटिंग जैसे शीर्ष बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने की ख्याति मिल चुकी हो, लेकिन सचिन तेंडुलकर के विपक्षी खेमे में नहीं होने के लिए वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।

ईशांत ने कहा सचिन तेंडुलकर एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हेंगेंदबाजी करना आसान नहीं है। वह नेट पर भी ऐसे बल्लेबाजी करता हैं, जैसे वह मैच खेल रहे हों। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूँ कि मैं इस टीम में खेलता हूँ। उनका अनुभव ही मेरी उम्र जितना है।

दिल्ली के इस गेंदबाज ने कहा कि तेंडुलकर के अलावा पोंटिंग और हैडन उनके प्रिय बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने कहा सचिन और पोंटिंग के अलावा मेरे पसंदीदा बल्लेबाज मैथ्यू हैडन और राहुल द्रविड़ हैं।

ईशांत अनुसार वह लगातार तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह बल्लेबाजों को शिकार बनाने के लिए सही लाइन एवं लेंथ पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उन्होंने एनडीटीवी से कहा मैं 100 मील प्रति घंटा से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन महत्वपूर्ण है कि आप किन क्षेत्रों में हिट करते हो। अगर आपको इतनी रफ्तार मिल जाती है लेकिन गेंद शॉर्ट और ओवर पिच होती है और यह सीमा रेखा के पार चली जाती है तो इसका कोई फायदा नहीं।

ईशांत ने कहा इसके बजाय अगर मैं 140-145 किमी प्रति घंटा से गेंदबाजी और स्विंग करूँगा तो बल्लेबाज मुश्किल में पड़ जाएगा। मैं अपनी सीमाएँ जानता हूँ और इन्हीं के अंदर रहने की कोशिश करता हूँ।

इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह मैच में प्रयोग करने में विश्वास नहीं रखता और नेट पर जो अभ्यास करता है उसी पर भरोसा रखता है।

ईशांतने कहा कि वह अपनी सफलता के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को श्रेय नहीं दे सकते क्योंकि जहीर खान वेंकटेश प्रसाद और कोच गैरी कस्टर्न ने कई मौकों पर उनकी मदद की है लेकिन उन्होंने अपने परिपक्व अंदाज के लिए इस दक्षिण अफ्रीकी कोच को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा कर्स्टन एक बढ़िया कोच हैं। वह टीम के प्रत्येक सदस्य के मजबूत पक्षों को बेहतर ढंग से समझते हैं। इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करूँगा, जब मैंने जरूरत के समय विकेट चटकाए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi