Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईसीबी ने ईडन का जायजा लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड क्रिकेट ईसीबी ईडन गार्डन्स
कोलकाता (भाषा) , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008 (19:46 IST)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नवंबर में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन स्थल के रूप में प्रस्तावित ईडन गार्डन्स की सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

ईसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक जान कार और सुरक्षा मैनेजर आर डिक्सन मैदान का चक्कर लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भी गए।

इन दोनों ने कहा कि हम यहाँ बुनियादी ढाँचा और सुरक्षा इंतजाम देखने आए हैं। यह एक नियमित दौरा है। ईडन गार्डन्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैदानों में से एक है। इसलिए कोई समस्या नहीं है। इन दोनों ने इससे पहले मुंबई, गोवा, राजकोट और विजाग का दौरा भी किया। अब ये जमशेदपुर जाएँगे।

कार ने कहा कि ईसीबी इंडियन प्रीमियर लीग पर करीबी नजर रखे हुए है जिसकी शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में प्रस्तावित ट्वेंटी-20 लीग अब भी शुरुआती चरण में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi