इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले साल वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अगर सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी रद्द होती है तो उसे 80 लाख डॉलर का भुगतान करना पड़ सकता है।
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आठ टीमों का यह टूर्नामेंट अगले साल नहीं होता है तो आईसीसी को टीवी प्रसारण साझेदार ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स से सात से आठ करोड़ डॉलर के मुआवजे का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसी स्थिति में संचालन संस्था सदस्य बोर्डों से पैसे की माँग कर सकती है। ईसीबी को डर है कि अगले साल भी सुरक्षा स्थिति अधिक बेहतर नहीं होगी और उसे वित्तीय बोझ का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उबरना बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा।
ईसीबी की आडिट समिति पहले ही बोर्ड को अगले साल अपने खर्चों में लगाम कसने की हिदायत दे चुकी है।