Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उम्र की भी लंबी पारी खेलेंगे सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर सौरव गांगुली  राहुल द्रविड़ अनिल कुंबले लंबी उम्र
लंदन (भाषा) , शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008 (11:14 IST)
मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले क्रिकेट की तरह उम्र में भी लंबी और खुशगवार पारी खेलेंगे।

ब्रिटेन में एक अध्ययन ने खुलासा किया है कि सफल टेस्ट क्रिकेटरों की जीवित रहने की औसत उम्र 80 वर्ष रहती है। उन्हें बतौर टेस्ट खिलाड़ी जो सम्मान मिलता है, उससे वे खुश रहते हैं, जिससे उम्र बढ़ने पर भी उन्हें कम से कम बीमारियाँ पकड़ती हैं।

प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर पॉल बोले के अनुसार इसके पीछे कई कारण हैं कि सफल क्रिकेटर लंबे समय तक क्यों जीवित रहते हैं, जबकि कम सफल खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि इसका एक कारण है कि उन्हें जो सम्मान मिलता है, वह उनके साथ जीवंत पर्यंत चलता रहता है। इसका मतलब उन्हें कम तनाव होता है और वे कम बीमार पड़ते हैं।

'डेली टेलीग्राफ' ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय में 418 क्रिकेटरों पर शोध किया गया है। इन खिलाड़ियों ने 1876 से 1963 तक क्रिकेट खेला है। पहला टेस्ट मैच 1876 में खेला गया था।

जिन खिलाड़ियों ने 25 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं, उनकी औसत उम्र 77.95 है, बल्कि अन्य की औसत उम्र 73.25 पाई गई। इस शोध के परिणाम 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन' में प्रकाशित किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi