डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि देश की तरफ से खेलना प्राथमिकता है लेकिन यदि आईसीसी के एफटीपी कैलेंडर में इंडियन प्रीमियर लीग को जगह मिल जाती है तो देश बनाम क्लब की स्थिति से बचा जा सकता है।
आईपीएल में खेल रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को उसके बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए जल्द स्वदेश लौटने के लिए कहा था जिससे बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।
मुंबई इंडियंस के लसिथ मालिंगा को जब रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटने के लिए कहा गया तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
संगकारा ने कहा कि यदि एफटीपी में नियमित तौर पर आईपीएल को जगह दी जाती है तो इस तरह के टकराव से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए खास जगह होनी चाहिए तथा बीसीसीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पर्याप्त टेस्ट क्रिकेट खेली जाए।
संगकारा ने कहा कि राष्ट्रीय अनुबंध का सम्मान करने के लिए हम पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन खिलाड़ियों को चयन करने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। देश हमेशा पहले आता है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों को 18 मई तक आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है लेकिन संगकारा कुछ दिन पहले इंग्लैंड दौरे पर चले जाएँगे। उन्होंने कहा कि हमें 20 मई तक का समय दिया गया है। हमारा 16 मई और 21 मई को मैच है। मैं 16 मई के मैच के बाद लौट जाउँगा।
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान और अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने कहा कि हम 18 मई तक इंग्लैंड में होंगे। (भाषा)