Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एफ्रो-एशियाई देशों ने हावर्ड को झटका दिया

आईसीसी ने नया नामांकन माँगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें एफ्रो-एशियाई देशों ने हावर्ड को झटका दिया
सिंगापुर , बुधवार, 30 जून 2010 (15:43 IST)
शक्तिशाली अफ्रीकी और एशियाई गुट ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के आईसीसी के उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के सपने को तोड़ दिया जिससे संचालन संस्था को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से नए उम्मीदवार का नाम माँगना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा कि आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने माननीय जॉन हावर्ड एसी के 2010-2012 तक आईसीसी उपाध्यक्ष की भूमिका निभाने के नामांकन पर आज बैठक करके चर्चा की।

बयान के मुताबिक काफी लंबी चर्चा के बाद पता चला कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के नामांकन को आईसीसी बोर्ड में ही जरूरी समर्थन नहीं मिला है। इस मामले में कोई वोटिंग नहीं हुई। इसके अनुसार आईसीसी की अक्टूबर 2007 में लागू की गई क्षेत्रीय रोटेशन नीति के तहत आईसीसी उपाध्यक्ष पद के नामांकन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट को अब 31 अगस्त 2010 तक दोबारा नामांकन के लिए आमंत्रित किया जाता है।

हावर्ड को आईसीसी उपाध्यक्ष बनने के लिए 10 में से सात वोट की दरकार थी, लेकिन उनके अपने देश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ही उनकी दावेदारी का समर्थन किया। चारों एशियाई देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने हावर्ड की दावेदारी का विरोध किया है।

ऑस्ट्रेलिया में मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट खेलने वाले छह देशों ने हावर्ड की दावेदारी का विरोध करते हुए एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हावर्ड जिम्बॉब्वे की राबर्ट मुगाबे सरकार के धुर विरोधी रहे और उन्होंने 2007 में जिम्बॉब्वे के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी प्रतिबंध लगा दिया जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

हावर्ड जिम्बॉब्वे का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले हफ्ते वहाँ गए थे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी हावर्ड से नाराज था, जिन्होंने 2004 में स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को ‘चकर’ कहा था। ऐसी स्थिति में काफी कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर था जिसने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का समर्थन नहीं किया, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान बोर्ड ने भी यही रुख अपनाया।

हावर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट का संयुक्त नामांकन थे, लेकिन उनकी उम्मीदवारी शुरू से ही विवादों में घिरी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट शुरुआत में प्रतिष्ठित प्रशासक सर जॉन एंडरसन को इस पद के लिए नामांकित करना चाहता था लेकिन सीए ने हावर्ड के नामांकन पर जोर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi