Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एमबीई सम्मान पाकर कुक बेहद खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें एमबीई सम्मान पाकर कुक बेहद खुश
लंदन , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (16:03 IST)
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक यहां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर’ (एमबीई) सम्मान हासिल करके गदगद महसूस कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 में एशेज के दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की बेहतरीन फॉर्म के कारण इंग्लैंड अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के घर में 24 साल बाद टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा था। छब्बीस वर्षीय कुक ने इस श्रृंखला में 766 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

कुक ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं और मेरे लिए यहां होना तथा एमबीई सम्मान हासिल करना। मैं काफी गदगद महसूस कर रहा हूं।’’

एसेक्स के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमने कुछ बेहतरीन सफलताएं हासिल की हैं और अब लक्ष्य इस सफलता को जारी रखने का प्रयास करना है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi