Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑपरेशन के बाद खेल सकते हैं फ्लिंटॉफ

हमें फॉलो करें ऑपरेशन के बाद खेल सकते हैं फ्लिंटॉफ
लंदन (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:33 IST)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ शुक्रवार को अपने बाएँ टखने के तीसरे ऑपरेशन के बाद इस सत्र में संभवतः फिर से खेल सकते हैं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर कहा कि अभी ऐसा लगता है कि फ्लिंटॉफ का यह ऑपरेशन सामान्य है। ईसीबी ने कहा कि एंड्रयू को प्रशिक्षण और गेंदबाजी में वापसी से पहले मजबूत होने के लिए एक कार्यक्रम की आवश्यकता होगी। ऐसा अनुमान है कि वह गर्मी की समाप्ति से पहले क्रिकेट में वापसी करने का उद्देश्य रखेंगे।

29वर्षीय फ्लिंटॉफ इससे पहले भी 2005 और 2006 में अपने टखने का ऑपरेशन करा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई और टखने में दर्द के कारण वह इस सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi