ऑलराउंडरों में वीरू पाँचवे स्थान पर पहुँचे
दुबई , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (15:33 IST)
भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ रही तीन टेस्टों की श्रृंखला में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ पाँचवे स्थान पर पहुँच गए।सहवाग सिरीज में 248 रन बनाने और सात विकेट लेने के कारण दुनिया के टॉप पाँच ऑलराउंडरों में शामिल हो गए। इस प्रदर्शन की बदौलत वह 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे थे। ऑलराउंडरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कैलिस पहले न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी दूसरे, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे और इंग्लैंड के ग्रीम स्वान चौथे स्थान पर हैं।सहवाग बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन पी. सारा ओवल में तीसरे टेस्ट में उन्होंने 109 और शून्य बनाकर उन्होंने शीर्ष पर चल रहे श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा से अपना फासला कुछ कम कर लिया है। सहवाग इस मैच में 59 रन पर चार विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में 48 वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में वीवीएस लक्ष्मण आखिरी टेस्ट में अपने मैच जिताने वाले शतक की बदौलत चार स्थान की छलांग के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर चौथे स्थान पर बरकरार हैं।गौतम गंभीर 13वें स्थान पर, राहुल द्रविड़ 25वें स्थान पर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 31वें स्थान पर खिसक गए हैं। गंभीर पहले 11वें, द्रविड़ 19वें और धोनी 29वें स्थान पर थे।गेंदबाजों में जहीर खान और हरभजन सिंह क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर बने हुए हैं। ईशांत शर्मा एक स्थान गिरकर 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा दो स्थान के फायदे के साथ 42वें और लेफ्ट स्पिनर प्रज्ञान ओझा दस स्थान की छलांग के साथ 51वें स्थान पर पहुँच गए हैं। (वार्ता)