मोहनिश परमार और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत 'ए' ने शानदार वापसी करते हुए तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया 'ए' के आठ विकेट 113 रन पर उखाड़ दिए।
इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 180 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम 284 रन पर आउट हो गई। डाउग बोलिंगेर ने चार विकेट चटकाए। आउटफील्ड बारिश के कारण गीली होने की वजह से मैच 12.15 पर शुरू हो सका।
मोहम्मद कैफ शतक बनाने से छह रन से चूक गए और 94 के स्कोर पर मार्कस नार्थ की गेंद पर बोलिंगेर को कैच दे बैठे। कैफ ने अपनी 204 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा।
उन्होंने पाँचवें विकेट के लिये विराट कोहली के साथ 95 रन की साझेदारी भी की। होली ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए।
चावला ने 85 गेंद में 66 रन की पारी खेली, जिसमें दस चौके और एक छक्का शामिल है। न्यू साउथवेल्स के तेज गेंदबाज बोलिंगेर ने 59 रन देकर चार और ब्राइस मैगेन ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट 45 रन पर गिर गए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर रहे डी एस कुलकर्णी ने सलामी बल्लेबाज फिलीप ह्यूजेस को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। कैटिच को परमार ने पगबाधा आउट किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जॉर्ज बेली 37 रन पर खेल रहे थे।