Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा अधर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा अधर में
सिडनी (एजेंसियाँ) , बुधवार, 7 नवंबर 2007 (12:54 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपनी टीम के फरवरी में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से पहले वहाँ की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस दौरे को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय जनवरी में ही किया जाएगा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने वहाँ आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कहना है कि इसका क्रिकेट पर असर नहीं होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के जाने या न जाने के बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी हमारा एक दल पाकिस्तान में मुआयना करने जाएगा। तब तक हम स्थिति पर नजरें रखे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी और मार्च में तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। एक बार पहले भी ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi