Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खतरे में- गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खतरे में- गांगुली
मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (19:05 IST)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत से इस विश्व चैम्पियन टीम का नंबर एक टेस्ट टीम का पद खतरे में पड़ गया है।

गांगुली के अनुसार ग्लेन मैग्राथ और शेन वॉर्न जैसे धुरंधर गेंदबाजों के टीम से चले जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब वह शक्ति नहीं रह गई है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया अब भी चोटी पर है लेकिन भारत अब तेजी से इस खाई को कम कर रहा है।

गांगुली ने 'हेराल्ड सन' को कहा कि ऑस्ट्रेलिया अब भी दुनिया में नंबर एक टीम है और मुझे लगता है कि हमारी टीम भी अच्छी है और हम शीर्ष स्थान पर आने की क्षमता रखते हैं।

गांगुली का मानना है कि भारत ने इस सत्र में बेहतर खेल दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम एकमात्र ऐसी टीम जिसने दुनिया की किसी भी टीम के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है और यह एक अच्छा संकेत है।

अपनी बात को बेबाक तरीके से रखने वाले पूर्व कप्तान ने कहा कि सच्ची बात यह है कि इस सत्र में हमने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैं पुरानी बातों को नहीं कहना चाहता हूँ लेकिन भाग्य ने हमारा साथ नहीं दिया और हम सिडनी टेस्ट नहीं जीत पाए।

गांगुली ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम पर्थ टेस्ट में जीते और उम्मीद है कि हम चौथा टेस्ट जीत कर श्रृंखला में बराबरी कर लेंगे। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम से बाहर रखे गए बाएँ हाथ के बल्लेबाज गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई युवा आक्रमण इस दबाव को झेल पाने में सक्षम है।

गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को यह पता चल गया है कि कोई भी खिलाड़ी हमेशा के लिए नहीं खेलता रह सकता। गांगुली ने कहा कि यह बात सही है कि युवा क्रिकेटरों का अनुभव कम है और अभी उन्हें जमने में समय लगेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi