Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन-गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन-गंभीर
चेन्नई , सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (15:52 IST)
कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन साथ आगाह किया कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के दौरान उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की।

FILE
गंभीर ने कहा, ‘‘श्रृंखला से पहले रन बनाने से हमेशा मदद मिलती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होते हैं। हम सभी जानते हैं कि हमें ऑस्ट्रेलिया में ऐसी परिस्थितियां नहीं मिलेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना काफी कठिन है और वे हमें कड़ी चुनौती देंगे।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तकनीकी कौशल के अलावा खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

गंभीर ने कहा, ‘‘वहीं आपकी मानसिक मजबूती की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। आपको बेहतरीन आक्रमण का सामना करना पड़ेगा और वे आपको कड़ी चुनौती देंगे। मुझे लगता है कि एक अच्छी चीज यह हुई कि कुछ खिलाड़ी शुरू में ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं और वे हालात से सांमजस्य स्थापित कर लेंगे और हम इस बार दो अभ्यास मैच भी खेल रहे हैं।’’ (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi