ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में, बांग्लादेश चूका
अबुधाबी , बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (20:22 IST)
अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश को 74 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जेक डोरान के नाबाद 99 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 42 ओवर में 170 रन पर ढेर कर दिया। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के तीन मैचों में चार-चार अंक थे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहीं। बांग्लादेश 60 रन से कम अंतर से हारने पर ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच पाता। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब क्वार्टर फाइनल में 23 फरवरी को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज डोरान ने 124 गेंद का सामना करते हुए 99 रन की नाबाद पारी में आठ चौके जड़े। उनके अलावा कप्तान एलेक्स ग्रेगरी ने 48 और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट ने 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। बांग्लादेश के निहादुज्जमान ने 32 रन देकर दो जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और अबु हैदर ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 49 और लिटन दास ने 43 रन बनाए लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक इनका साथ नहीं निभा सका। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज थामस एंड्रयूज ने 35 रन देकर तीन और बेन एशकेनाजी ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके। गाय वॉल्कर को दो जबकि बिली स्टैनलेक को एक विकेट प्राप्त हुआ।सैमसन को श्रेयांस अय्यर (38 गेंद में 36 रन) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने 12.4 ओवर में चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। श्रेयांस ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके मारे। वे 46वें ओवर में जब अलेई नाओ का शिकार बने तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 255 रन था।सरफराज खान ने सिर्फ 19 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से तेजी से 34 रन जोड़े। न्यू गिनी की तरफ से नाओ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू गिनी की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे सकी। यादव के अलावा तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने 13 रन देकर तीन, जबकि दीपक हुड्डा ने पांच रन देकर दो विकेट चटकाए। न्यू गिनी की ओर से सलामी बल्लेबाज रिले हेकुरे (20) और मध्यक्रम के बल्लेबाज हीरी हीरी (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। (भाषा)