Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने बचाया अपना सिंहासन

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को सिडनी में तीसरे और अंतिम क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 103 रन से हराकर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

हालाँकि श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की 1-2 से हार के बाद रिकी पोंटिंग की टीम पर दबाव बना हुआ है क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका और उसके बीच केवल पाँच रेटिंग अंक का अंतर है। ऑस्ट्रेलिया के 126 अंक हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई टेस्ट श्रृंखला जीती है और इसके साथ ही उसने जोहानसबर्ग में 26 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला का रोमांच भी बढ़ा दिया है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर इस श्रृंखला को भी जीतने में सफल रहती है तो वह आईसीसी रैंकिंग में चोटी पर पहुँच जाएगी। ग्रीम स्मिथ की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में भी हरा देती तो वह मेजबान टीम को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच जाती।

भारत (118) भी नंबर एक की दावेदारी में बना हुआ है जबकि नंबर और तीसरे नंबर की टीम में सिर्फ आठ अंक का अंतर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi