Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया महिला विश्वकप के फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी महिला विश्वकप
मुंबई , रविवार, 10 फ़रवरी 2013 (17:05 IST)
FILE
5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने प्रभावशाली गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज रशेल हेन्स के नाबाद 71 रन की मदद से रविवार को यहां श्रीलंका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर 8वीं बार आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। एक समय उसका स्कोर 4 विकेट पर 41 रन था और आखिर में उसकी पूरी टीम 45.2 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से वनडाउन बल्लेबाज दीपिका रसांगिका ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर एरीन ओसबोर्न ने दस ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को हेन्स और मेग लैनिंग (37) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई।

हेन्स ने 61 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया 22.2 ओवर में एक विकेट 132 रन बनाकर सुपर सिक्स में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने इससे पहले इंग्लैंड को दो रन के करीबी अंतर से हराया था। उसका अगला मैच 13 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से होगा। श्रीलंका सुपरसिक्स में लगातार दूसरी हार से फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।

हेन्स और लैनिंग ने शुरू से ही श्रीलंका के कमजोर आक्रमण के खिलाफ करारे शॉट जमाए। लैनिंग ने श्रीपाली वीराकोडी पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर स्लिप में कैच थमा दिया लेकिन हेन्स ने एक छोर संभाले रखा।

इससे पहले श्रीलंका की चोटी की पांच बल्लेबाजों ने रसांगिका के अलावा सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (10) ही क्रीज पर कुछ समय बिता पाईं। रसांगिका ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद पारी को संवारने की कोशिश की। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज दिलानी मंडोरा (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की जिससे श्रीलंका तिहरे अंक में पहुंचने में सफल रहा।

इनके अलावा निचले क्रम की बल्लेबाजों चमानी सेनेबिरातना ने 17 और श्रीपाली वीराकोडी ने 13 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओसबोर्न के अलावा तीनों तेज गेंदबाजों मेगान शट, जूली हंटर और होली फर्लिंग तथा ऑलराउंडर लिसा स्टालेकर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। शट और स्टालेकर ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi