लगातार तीसरा विश्व कप जीतकर अनूठा रिकॉर्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के हर पहलू में प्रतिद्वंद्वी टीमों को काफी पीछे छोड़ दिया और गेंदबाजी में ग्लेन मैग्राथ ने बाजी मारी तो सर्वाधिक रन मैथ्यू हैडन के खाते में गए, जबकि विकेटकीपिंग में एडम गिलक्रिस्ट का बोलबाला रहा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके मैग्राथ विकेटों और औसत के मामले में सबसे आगे रहे। उन्होंने 11 मैचों में 18.6 की औसत से 26 विकेट चटकाए, जो एक विश्व कप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के ही शॉन टैट 23 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग हॉग ने 21 और अजीबो-गरीब एक्शन वाले श्रीलंका के लासिथ मलिंगा ने 18 विकेट चटकायाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद संभालने वाले नाथन ब्रेकन और न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज डेनियल विटोरी को 16 विकेट मिले।
बल्लेबाजी औसत में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन अव्वल रहे, जिन्होंने छह पारियों में शत प्रतिशत औसत से 145 रन बनाए और वह पाँच बार नाबाद रहे। हैडन भले ही सचिन तेंडुलकर का एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने से 14 रन से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 73.22 की औसत से सर्वाधिक 659 रन बनाए।