Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल पर निर्णय वार्षिक बैठक में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कपिल पर निर्णय वार्षिक बैठक में
मुंबई , गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:38 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बोर्ड अपनी आगामी वार्षिक आम बैठक में कपिलदेव के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन बने रहने पर निर्णय करेगा।

कपिल के बोर्ड के विरोधी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने के निर्णय के बाद से ही बोर्ड द्वारा उन्हें हटाए जाने के कयास चल रहे थे। पवार ने कहा- बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में इस मामले सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

कपिल का कहना था कि आईसीएल सेजुड़ना गलत नहीं है। यह पूछे जाने पर कि आईसीएल से निकली प्रतिभा को क्या बीसीसीआई मान्यता देगा, उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा- हमारे नियमों के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी हमारी संबद्धता प्राप्त संगठन से खेलता है वही देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या आईसीएल बीसीसीआई के लिए खतरा है, पवार ने कहा- इस देश में प्रशंसक नए और युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं। लोग संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को एकाध बार देखने आ सकते हैं लेकिन वे हर दिन नहीं आएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi