Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करारी हार पर कोच की सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें करारी हार पर कोच की सफाई
लीड्स (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:13 IST)
वेस्टइंडीज के कोच डेविड मूर ने कहा कि बल्लेबाजों के उतावलेपन और खराब शॉट चयन के कारण उनकी टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में कल इंग्लैंड ने पारी और 283 रन से सबसे करारी शिकस्त दी। इससे पहले 1957 में ओवल में इंग्लैंड ने पारी और 237 रन से हराया था।

मूर ने कहा अंत में यह बुरा था। हमने आसानी से घुटने टेक दिए। हो सकता है कि यह हमारे अनियमित प्रदर्शन को प्रदर्शित करता हो लेकिन यह जरूरी नहीं है कि टीम की वर्तमान स्थिति का इससे आकलन किया जा सके।

पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। वेस्टइंडीज ने बारिश से बाधित इस मैच में 437 रन बनाए थे, लेकिन हेडिंग्ले में उसका बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया।

ओल्ड ट्रेफर्ड में सात जून से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में कप्तान रामनरेश सरवन नहीं खेल सकेंगे। सरवन शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi