कामिनी विश्वकप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय
मुंबई , शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013 (10:43 IST)
सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी आईसीसी महिला विश्वकप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने विश्वकप के उद्घाटन मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। कामिनी से पहले विश्वकप में किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन था, जो मिताली राज ने सात अप्रैल 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में बनाया था। 22 वर्षीय कामिनी 100 रन बनाने के बाद रन आउट हो गई। यह महिला विश्वकप में कुल 35वां शतक है। वह भारत की तरफ से वनडे में शतक जड़ने वाली आठवीं बल्लेबाज हैं। भारत के लिए वनडे में अभी तक कुल दस शतक लगे हैं। मिताली के नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। कामिनी का यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 60 रन था जो उन्होंने दिसंबर 2006 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। (भाषा)