बीसीसीआई ने मैच स्थलों के चयन को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की आलोचना का करारा जवाब देते हुए आज कहा कि कार्यक्रम तय करना मेजबान बोर्ड का एकाधिकार होता है।
बीसीसीआई ने यहाँ तक आरोप लगाया कि भारतीय टीम जब भी ब्रिटेन दौरे पर जाती है तो उसे उचित सुविधाएँ मुहैया नहीं कराई जाती हैं। ईसीबी ने इस साल के अंत में छह सप्ताह के दौरे के लिए चुने गए मैच स्थलों पर नाखुशी जताई थी और शिकायत की थी कि इसमें बड़े मैच स्थल शामिल नहीं हैं।
बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा कि जब भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरा किया तब भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए कुछ मैच स्थलों पर अच्छी सुविधाएँ नहीं थी। हमने हालाँकि इससे समझौता करके मैच खेले क्योंकि कार्यक्रम तय करना घरेलू बोर्ड का एकाधिकार होता है।
शाह ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई कार्यक्रम में बदलाव करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा हम ईसीबी को याद दिलाना चाहेंगे कि हम रोटेशन नीति पर मैच स्थलों का चयन करते हैं। इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम को भी रोटेशन नीति पर ही अंतिम रूप दिया गया है।