Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किंग्स इलेवन आईपीएल से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4
धर्मशाला , शनिवार, 21 मई 2011 (20:40 IST)
शिखर धवन के करियर की सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 पारी और अमित मिश्रा की हैट्रिक सहित चार विकेट की मदद से डेक्कन चार्जर्स ने शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 82 रन से हराकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।

किंग्स इलेवन की हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स प्ले ऑफ में पहुंच गए। पंजाब की टीम की हार से सबसे अधिक राहत मुंबई इंडियन्स और नाइट राइडर्स को मिलेगी क्योंकि किंग्स इलेवन की जीत पर इनमें से एक टीम को बाहर होना पड़ सकता था।

धवन ने 57 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन की पारी खेली। रवि तेजा ने भी चार जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और धवन के साथ पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 131 रन जोड़े जिसकी मदद से टीम ने दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में पंजाब की टीम मिश्रा (सात रन पर चार विकेट) और डेनियल क्रिस्टियन (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। किंग्स इलेवन की ओर से कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा पीयूष चावला (नाबाद 13), शान मार्श (13) और दिनेश कार्तिक (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। टीम के क्षेत्ररक्षकों ने भी काफी निराश किया और कम से कम पांच कैच टपकाए।

लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करने वाली किंग्स इलेवन की टीम 14 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर है, जबकि जीत की हैट्रिक बनाने वाला डेक्कन इतने ही मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

स्टेन ने अपनी ही गेंद पर गिलक्रिस्ट का आसान कैच छोड़ा। गिलक्रिस्ट ने पांचवें ओवर में आनंद राजन के ओवर में लांग ऑफ के ऊपर से छक्का और फिर चौका जड़ा।

कार्तिक ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला। पंजाब के कप्तान ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए ओझा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पंजाब के बल्लेबाजों ने कुछ आकषर्क शॉट खेले, लेकिन गेंदबाजों ने धीरे-धीरे दबदबा बना लिया, जिससे टीम 10 ओवर में 77 रन ही बना सकी।

गिलक्रिस्ट ने क्रिस्टियन की गेंद पर दो रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह अगली ही गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में वाइट को आसान कैच दे बैठे। क्रिस्टियन ने ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक को भी प्वाइंट बाउंड्री पर रवि तेजा के हाथों कैच करा दिया।

किंग्स इलेवन को अंतिम नौ ओवर में जीत के लिए 115 रन की दरकार थी, लेकिन मिश्रा ने 16वें ओवर में रेयान मैकलारेन (07), मनदीप सिंह (07) और रेयान हैरिस (0) को लगातार गेंदों में आउट करके आईपीएल की अपनी दूसरी हैट्रिक के साथ टीम की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी।

मिश्रा ने मैकलारेन को क्रिस्टियन के हाथों कैच कराया, जबकि मनदीपसिंह आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टंप हो गये। हैरिस इसके बाद मिश्रा की गुगली पर स्लिप में धवन को कैच दे बैठे। मिश्रा ने इसके बाद प्रवीण कुमार (0) को भी पैवेलियन भेजा।

मिश्रा ने इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ही हैट्रिक बनाई थी, जब वह दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते थे। धवन ने आक्रामक रवैया अपनाया और हैरिस तथा प्रवीण पर तीन तीन चौके जड़े। दोनों ने 5.2 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया।

गिलक्रिस्ट ने सातवें ओवर में जब गेंद चावला को थमाई तो रवि तेजा ने उनका स्वागत डीप मिडविकेट पर चौका जड़कर किया। चावला ने हालांकि अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर इस बल्लेबाज को जीवनदान दिया।

मैकलॉरेन के ओवर में धवन भाग्यशाली रहे जब वे रन आउट हो गए थे, लेकिन मैदानी अंपायर इसे देख नहीं पाए और विरोधी टीम ने भी अपील नहीं की। इस बल्लेबाज ने इसके बाद वल्थाटी की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

वल्थाटी की गेंद पर रवि तेजा को तीसरा जीवनदान मिला जब हैरिस ने मिड ऑन पर उनका कैच टपकाया। रवि तेजा ने अगले ओवर में चावला की लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौके सहित 20 रन बटोरे। उन्होंने इसी ओवर में 38 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया।

वल्थाटी के ओवर में हैरिस ने लांग ऑन पर एक बार फिर रवि तेजा का कैच छोड़ा, लेकिन अगली गेंद पर यह बल्लेबाज डीप मिडविकेट पर अभिषेक नायर को कैच दे बैठा। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।

जेपी डुमिनी (12) भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और हैरिस की गेंद पर मार्श को कैच दे बैठे। धवन ने हालांकि अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और हैरिस पर लगातार चौके जड़े। उन्होंने भार्गव भट पर मैच का अपना पहला छक्का भी मारा।

धवन ने कप्तान कैमरून वाइट (नाबाद 15) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में नाबाद 40 रन की साझेदारी की। पारी के अंतिम ओवर में हैरिस की गेंद पर मैकलारेन ने वाइट का कैच भी छोड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi