श्रीलंकाई टीम के लिए विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे और कप्तान कुमार संगकारा को त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में शुक्रवार को यहाँ न्यूजीलैंड के आल राउंडर नाथन मैकुलम से हुई टक्कर के लिए लेवल-2 का दोषी पाया गया।
यह घटना 26.5 ओवर में हुई जब संगकारा फाइन लेग क्षेत्र में गेंद फ्लिक करने के बाद रन लेते समय मैकुलम से टकरा गए।
गेंदबाज को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अंपायर से शिकायत कर दी। अंपायर ने इसकी रिपोर्ट मैच रैफरी को की और संगकारा को इस घटना के लिए लेवल-2 का दोषी पाया गया। (भाषा)