Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकेआर और आरसीबी का मैच भी 'फिक्स'?

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पॉट फिक्सिंग
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 मई 2013 (21:18 IST)
FILE
नई दिल्ली। सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला और सटोरियों से पूछताछ के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाल में आईपीएल में खेले गए मैच की भी दिल्ली पुलिस ‘मैच फिक्सिंग’ के लिए जांच कर सकती है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की पूछताछ के दौरान चंदीला और अन्य के दावों को सही मानने या मैच फिक्स था, इस नतीजे पर पहुंचने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। जिस मैच की बात की जा रही है, वह 12 मई को रांची में खेला गया था, जिसमें केकेआर ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

दिल्ली के दो नाइट क्लबों के सुरक्षा मैनेजर भूपेंदर नागर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि नागर पिछले सात आठ महीनों से चंदीला के संपर्क में था। यह खिलाड़ी नेहरू प्लेस के एक होटल में स्थित नाइट क्लब में नियमित तौर पर आता था।

नागर का दोस्त विकी जो नई दिल्ली के बड़े होटल में बाउंसर है, मई के पहले सप्ताह में किसी क्रिकेटर से मिलना चाहता था। दो दिन के अंदर नागर बेंगलुरु से आए चंदीला को लेकर वसंज कुंज के नाइट क्लब गया, जहां उसकी मुलाकात विकी से हुई। इसके बाद नागर, विकी और दो सट्टेबाज किसी खास मैच की जानकारी लेने के लिए चंदीला से मिलने जयपुर गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi