Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकेआर और आरसीबी में दिलचस्प मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें केकेआर और आरसीबी में दिलचस्प मुकाबला
बेंगलुरु , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (15:25 IST)
पिछले पाँच मैचों में चार हारने के वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में शनिवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा।

FILE
बेंगलुरु के एक समय पाँच मैचों में आठ अंक थे, लेकिन अब दस मैचों में दस अंक है, जिससे साबित होता है कि टीम की तकदीर कैसे बदली है। उन्हें अब सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए कम से कम तीन मैच और जीतने होंगे।

दूसरी ओर कोलकाता को हराना आसान नहीं होगा। चाहे सौरव गांगुली खेले या नहीं। करिश्माई कप्तान गांगुली चोटिल हैं जिनकी एड़ी में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। उनका एमआरआई हुआ है, जिसका नतीजा अभी नहीं आया है।

दिल्ली को हराने के बाद कोलकाता का मनोबल कई गुना बढ़ा है। यदि वे इस मैच में भी इसी लय को बरकरार रख सके तो बेंगलुरु के रास्ते बंद हो सकते हैं।

डेक्कन चार्जर्स से हारने के बाद भी अनिल कुंबले बेंगलुरु की बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं, बल्कि उनका सिरदर्द गेंदबाजों का खराब फॉर्म है। प्रवीण कुमार और डेल स्टेन पूरी तरह नाकाम रहे और उन्होंने अहम मौकों पर काफी रन दिए। आरसीबी केकेआर के खिलाफ अभिमन्यु मिथुन को स्टेन की जगह उतार सकती है और केविन पीटरसन की एक मैच के बाद वापसी हो सकती है।

दस मैचों में दस अंक लेने वाली कोलकाता की बल्लेबाजी ब्रेंडन मैकुलम के आने के बाद मजबूत हुई है जो क्रिस गेल और एंड्रयू साइमंड्स की श्रेणी के बल्लेबाज हैं।

दो सत्र पहले आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर (158 रन) बनाने वाले मैकुलम का साथ देने के लिए गेल हैं जिन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। एंजेलो मैथ्यूस के साथ मनोज तिवारी ने भी अपनी छाप छोड़ी है। गेंदबाजी में अजित अगरकर, अशोक डिंडा और इकबाल अब्दुल्ला प्रभावी रहे हैं।

पिछले कुछ मैचों में कोलकाता और बेंगलुरु के फॉर्म को देखते हुए यह मैच रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi