केकेआर के कोच को चमत्कार की उम्मीद
चेन्नई , बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (17:38 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) लगातार मैच हारकर आईपीएल के सेमीफाइनल की दौड़ से भले ही लगभग बाहर हो गई हो लेकिन इस टीम के कोच डेव व्हाटमोर टीम से अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मंगलवार रात मिली मात के बाद कोलकाता की टीम 12 मैचों में से पाँच जीतकर अंक तालिका में सांतवे स्थान पर है। चेन्नई से मिली हार के बाद वाटमोर ने कहा कि उनकी टीम पिच और माहौल को समझ नही पाई।उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक था। मेरे ख्याल में हम पिच को सही तरह से पढ़ नहीं पाए। वाटमोर ने कहा कि अगर कोलकाता की टीम अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो उन्हें नेट रन रेट के भरोसे बैठना होगा।उन्होंने कहा कि हमने पाँच मैच जीते हैं और दो मैच बाकी हैं जिसमें हम पूरा जोर लगा देंगे, लेकिन सेमीफाइनल में अब भी जगह बनाने के लिए हमें शानदार रन रेट की जरूरत है। (भाषा)