sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकेआर बनाम गांगुली, मुकाबला सम्मान का

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4 गांगुली केकेआर शाहरुख खान पुणे वारियर्स
मुंबई , बुधवार, 18 मई 2011 (23:22 IST)
बारह मैचों में से आठ हारकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स टीम गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खोया सम्मान हासिल करने के इरादे से उतरेगी। यह मैच सौरव गांगुली के लिए भी पुरानी टीम से बदला चुकता करने का एकमात्र मौका होगा।

FILE
वॉरियर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। वहीं नाइट राइडर्स 12 मैचों में सात जीतने के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं।

वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी राह आसान हो जाएगी लेकिन यह जीत दर्ज करना उतना आसान नहीं होगा। किंग्स इलेवन पंजाब से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। पंजाब ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 111 रन से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

वॉरियर्स और नाइट राइडर्स का मैच इसलिए भी खास है क्योंकि गांगुली इसमें अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे। भारत के पूर्व कप्तान शाहरुख खान की टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिसने आईपीएल की नीलामी में उनकी उपेक्षा की थी।

केकेआर ने इस सत्र में कुछ मैच जीते और कुछ हारे हैं। पिछले मैच में उसे बेंगलुरु ने हराया लेकिन उसे इससे उबरने के लिए अच्छा समय मिल गया। अब वे वॉरियर्स को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे।

केकेआर की बल्लेबाजी कप्तान गौतम गंभीर, जैक कैलिस, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान के इर्द गिर्द घूमती है। गेंदबाजी में स्पिनर पठान और इकबाल अब्दुल्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ब्रेट ली सबसे निराशाजनक साबित हुए हैं।

लक्ष्मीपति बालाजी ने सात विकेट लिए हैं लेकिन महंगे साबित हुए। खब्बू बल्लेबाजों से भरी पुणे की टीम के खिलाफ पठान उपयोगी साबित हो सकते हैं।

वॉरियर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक जेसी राइडर और कप्तान युवराज सिंह पर निर्भर करती है। गांगुली दो मैच पहले ही टीम में शामिल हुए हैं। रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं। उथप्पा ने पिछले मैच के बाद कहा था कि उनकी टीम आखिरी दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे नीचे खिसकने से बचना चाहेगी।

पुणे की गेंदबाजी भी निराशाजनक रही है। छह की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लेने वाले स्पिनर राहुल शर्मा को छोड़कर किसी ने प्रभावित नहीं किया। वेन पार्नेल और युवराज सिंह ने नौ विकेट लिए हैं लेकिन मुरली कार्तिक ने निराश किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:


पुणे वॉरियर्स : युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, सौरव गांगुली, मुरली कार्तिक, अभिषेक झुनझुनवाला, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, गणेश गायकवाड़, हरप्रीत सिंह भाटिया, हर्षद खादीवाले, कामरान खान, मिथुन मन्हास, मोहनिस मिश्रा, राहुल शर्मा, सचिन राणा, श्रीकांत वाघ, श्रीकांत मुंडे, इम्तियाज अहमद, जेसी राइडर, ग्रीम स्मिथ, वेन पार्नेल, अल्फोंसो थॉमस, टिम पेन, कालम फग्युर्सन, मिशेल मार्श, जेरोम टेलर, जेम्स फाकनेर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), मनोज तिवारी, एल. बालाजी, मानविंदर बिस्ला, रजत भाटिया, श्रीवत्स गोस्वामी, इकबाल अब्दुल्लाह, युसूफ पठान, सरबजीत लड्ढा, शाकिब अल हसन, प्रदीप सांगवान, लक्ष्मीरतन शुक्ला, जयदेव उनादकट, रियान डोशेट, ब्रेट ली, मार्क बाउचर, जैक कैलिस, ईयोन मोर्गन, जेम्स पेटिंसन, शमी अहमद। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi