Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केविन की पसंद हैं अफ्रीकी कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें केविन पीटरसन
काउंटी टीम नॉटिंघमशर के पूर्व क्रिकेट निदेशक मिक नेवेल का दावा है कि केविन पीटरसन का इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स से रिश्ता शुरू से ही तनावपूर्ण था क्योंकि यह कप्तान सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी कोचों और विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का ही सम्मान करता है।

पीटरसन ने रिश्तों में आई दरार के कारण 2004 में नॉटिंघमशायर से करार तोड़ दिया था। नेवेल ने कहा कि पीटरसन का कोच बनना काफी कठिन है।

नेवेल ने स्पोर्ट्स मेल से कहा कि केविन के लिए कोच दक्षिण अफ्रीकी या फिर कोई विश्वस्तरीय क्रिकेटर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके अलावा जो भी कोई होगा, उसे केविन के साथ काम करने में परेशानी होगी। अगर आप मूर्स जैसे औसत काउंटी खिलाड़ी हैं और आपने काउंटी मैचों के लिए कोचिंग करते हुए महारत हासिल की है तो केविन के लिए इसका कोई मतलब नहीं होगा। वह उनका सम्मान नहीं करेंगे।

नेवेल ने कहा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ख्याति और नाम के आधार पर पीटर मूर्स केविन के लिए कुछ महत्व नहीं रखते। उन्होंने काफी समय दक्षिण अफ्रीकी कोचों के साथ ही बिताया है और उन्होंने ही पीटरसन को क्रिकेट सिखाया है। वह राइसी (क्लाइव राइस) के साथ काम करना अधिक पसंद करते हैं और उनके डंकन फ्लेचर के साथ भी अच्छे रिश्ते रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi