Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैलिस का आईसीएल से इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैलिस का आईसीएल से इंकार
जोहानसबर्ग (वार्ता) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:44 IST)
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने देश के बोर्ड से रुसवाई के बावजूद आईसीएल का दामन फिलहाल थामने से इंकार कर दिया है।

30 साल के कैलिस के एजेंट डेव रंडल ने बताया कि आईसीएल ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में नहीं चुने जाने की नाखुशी के बावजूद कैलिस ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

एजेंट ने कहा कि कैलिस सीएसए के साथ अपने मनमुटाव को दूर करना चाहते हैं। इस संबंध में सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेराल्ड माजोला से उनकी मुलाकात होने वाली है।

उन्होंने कहा कि ट्‍वेंटी-20 टीम में नहीं चुने जाने से कैलिस को बहुत निराशा हुई है। वह संबंधित लोगों से पूछना चाहते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है। रंडल ने कहा कि कैलिस के लिए राष्ट्रीय टीम से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है वह इसे छोड़कर कहीं भी जाना नहीं चाहेंगे।

वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलने को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं, लेकिन एजेंट ने कैलिस के भविष्य में आईसीएल में शामिल होने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि माजोला से बैठक का कोई संतोषजनक नतीजा नहीं निकलने पर हम बाकी विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के दो पूर्व खिलाड़ी लांस क्लूजनर और निकी बोए भारतीय व्यवसायी सुभाष चंद्रा की आईसीएल में पहले ही शामिल हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi