Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलाकाता पहुँचे शास्त्री और द्रविड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलाकाता पहुँचे शास्त्री और द्रविड़
कोलकाता (वार्ता) , सोमवार, 4 जून 2007 (07:06 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजर रवि शास्त्री अगले महीने के बांग्लादेश दौरे के लिए लगने वाले अनुकूलन शिविर के शुरू होने से 48 घंटे पहले सोमवार को यहाँ पहुँचे।

शास्त्री और द्रविड़ की अगुवाई में पूरा भारतीय थिंक टैंक शिविर शुरू होने से 48 घंटे पहले यहा पहुँचा है। चार दिवसीय शिविर दो मई से शुरू होना है।

वेस्टइंडीज में विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद भारतीय टीम को चौतरफा आलोचनाएँ झेलनी पडी थी, इसलिए भारतीय क्रिकेट को वापस पटरी पर लाने के लिए बंगलादेश के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जहां भारत को दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं।

ग्रेग चैपल के बाद के युग में एक पूरा नया थिंक टैंक भारतीय टीम के साथ जुड़ा है और शिविर से 48 घंटे पहले उनके आगमन को एक नए आयाम के रप में देखा जा रहा है। स्पष्ट है कि शास्त्री और द्रविड़ शिविर शुरू होने से पहले अपना 'होमवर्क' पूरा कर लेना चाहते हैं।

नवनियुक्त क्रिकेट मैनेजर शास्त्री गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह, कप्तान द्रविड़ के साथ मिलकर शिविर शुरु होने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी और पूरी टीम के लिए योजना बनाना चाहेंगे।

इस बैठक में फिजियो जॉन ब्लस्टर और फिजिकल ट्रेनर ग्रेगरी एलेन किंग भी शामिल होंगे। शास्त्री ने आगमन के बाद स्पष्ट कर दिया है कि दो मई से शुरु होने वाला चार दिवसीय शिविर आम जनता के लिए खुला नहीं होगा।

भारतीय टीम का अलग-अलग समूहों में मंगलवार से यहाँ पहुँचना शुरु हो जाएगा। भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए 7 मई को ढाका रवाना होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi