Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन होगा द्रविड़ के स्थान के दावेदार?

हमें फॉलो करें कौन होगा द्रविड़ के स्थान के दावेदार?
बेंगलुरू , शनिवार, 10 मार्च 2012 (16:20 IST)
महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो क्रिकेट के प्रति जुनूनी देश में सबसे बड़ी चिंता यह बनी हुई है कि राहुल द्रविड़ के स्थान पर कौन टीम में आएगा यानी 'द वॉल' का विकल्प कौन होगा। द्रविड़ की जगह कौन ले सकता है, इस दौड़ में कई युवा खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अंजिक्या रहाणे शामिल हैं।

FILE
तेईस वर्षीय कोहली को एकदिवसीय प्रारूप का उपकप्तान बना दिया गया है। उन्होंने दिखा दिया है कि उनमें काफी प्रतिभा मौजूद है और वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में तीसरे महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के भारत के निराशाजनक टेस्ट दौरे पर जब सभी सीनियर बल्लेबाज जूझते नजर आए तब कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत की ओर से एकमात्र टेस्ट शतक लगाया। एडिलेड में खेली गई उनकी पारी परिपक्व थी। अभी तक उन्होंने आठ टेस्ट खेले हैं और 32.73 के औसत से 491 रन बनाए हैं।

मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा में भी इस दौड़ में शामिल हैं। उनमें प्रतिभा और तकनीक मौजूद है लेकिन फिटनेस और लगातार प्रदर्शन की कमी है। 2008-09 रणजी सत्र के बाद उन्होंने लंबे प्रारूप में लंबी पारी नहीं खेली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi