sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या फाइनल में खेलेंगे सुनील नारायण...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुनील नारायण
नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 मई 2014 (14:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण यदि आईपीएल फाइनल खेलते हैं तो उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ सकता है, लिहाजा क्रिकेट में ‘क्लब बनाम देश’ की बहस शुक्रवार को फिर ताजा हो गई।

वेस्टइंडीज टीम 8 जून से जमैका में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेने की आखिरी तारीख 22 मई थी लेकिन आईपीएल खेल रहे गेल और नारायण को ध्यान में रखकर मियाद 1 जून तक बढ़ा दी गई थी।

नारायण ने केकेआर के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाई है। फाइनल 1 जून को है और केकेआर अपने रहस्यमय स्पिनर को गंवाना नहीं चाहेगा।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ मिशेल मुइरहेड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि यह उनका फैसला होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल होने की तारीख आईपीएल खिलाड़ियों के लिए ही 22 मई से बढाकर 1 जून की गई थी। जो इसका उल्लंघन करता है, उसे टीम में जगह नहीं मिलेगी। नारायण 15 सदस्यीय टीम में रहेंगे और श्रृंखला के बाकी मैच खेल सकते हैं।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बोर्ड से लचीला रुख अपनाने का आग्रह किया ताकि नारायण फाइनल खेल सकें।

उन्होंने कहा कि सुनील निर्देशों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। वह बोर्ड से लचीला रुख अपनाने के लिए कह रहा है ताकि वह रविवार को फाइनल खेल सके। उसने हमसे कहा कि वह यहां एक लक्ष्य हासिल करने आया था और पूरा होने पर ही जाना चाहता है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहता है। आप उसकी दुविधा समझ सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi