Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों गड़बड़ाया अश्विन का करियर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्यों गड़बड़ाया अश्विन का करियर...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (12:47 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से हैंडल नहीं किए जाने के कारण ऑफ स्पिनर आर. अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर गड़बड़ा गया है और वे रक्षात्मक गेंदबाज बन गए हैं। कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अश्विन एशिया कप में नए एक्शन के साथ गेंदबाजी करते नजर आए।
FILE

मनिंदर ने कहा कि वे कई वैरिएशन आजमा रहे हैं। जब आप बहुत कुछ आजमाने की कोशिश करते हैं तो अपनी मौलिकता खो देते हैं और यही हो रहा है जिससे मैं चिंतित हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी नजर में अश्विन मैच विनर हैं। वे टेस्ट, वनडे या टी-20 में जिता सकते हैं लेकिन उन्हें सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया। मुझे समझ में नहीं आता कि गेंदबाजी कोच, मुख्य कोच और कप्तान उनके साथ क्या कर रहे हैं?

क्यों बदला अश्विन ने एक्शन...


उन्होंने कहा कि यदि मैं होता तो उनकी गेंदबाजी को इस तरह बिगड़ने नहीं देता कि उन्हें एक्शन बदलना पड़े। पिछले 80 साल में 100 टेस्ट विकेट सबसे तेजी से लेने वाले गेंदबाज अश्विन भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे।

मनिंदर ने कहा कि किसी को उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें भारतीय टीम में इसलिए रखा गया क्योंकि उसने आईपीएल जैसे 20 ओवरों के क्रिकेट में विकेट लेने की तत्परता दिखाई थी।

मनिंदर ने कहा कि उसके बाद आप टेस्ट टीम में आए और पिछले साल की ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद मैंने कहीं पढ़ा कि उन्होंने कहा कि ‘मेरा काम रनगति रोकना है’। उन्हें यह किसने कहा? कप्तान ने।

जडेजा को भी है मदद की जरूरत...


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया। किसी को भारतीय टीम में इसलिए लिया गया, क्योंकि उसमें विकेट लेने की ललक थी और वे 20 ओवरों के क्रिकेट में भी विकेट ले रहे थे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जहां विकेट लेने की जरूरत है, उसमें वे रक्षात्मक गेंदबाज बन गए। कुछ तो गड़बड़ हुई है। कोई उन्हें गलत राय दे रहा है। पूर्व स्पिनर ने कहा कि अश्विन को अपने करियर को ढर्रे पर लाने के लिए अच्छे कोच की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को जागना होगा और गेंदबाजों के लिए अच्छे कोच का इंतजाम करना होगा। अश्विन ही नहीं, जड़ेजा को भी मदद की जरूरत है। वे प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi