दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनॉल्ड का मानना है कि उपमहाद्वीप के क्रिकेटरों में अनुशासन का अभाव है, जिसकी वजह से अक्सर उनकी कोच के साथ नहीं पटती।
भारतीय क्रिकेटरों और ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के बीच हुए विवाद का जिक्र करते हुए डोनॉल्ड ने कहा कि खिलाड़ियों का भी इसमें कसूर रहा होगा।
उन्होंने क्रिकेटनेक्स्ट डॉट कॉम में अपने कालम में लिखे अपने कालम में उन्होंने कहा जो कुछ मैने देखा है मुझे ऐसा लगा कि भारतीय खिलाड़ियों को ग्रेग चैपल का साथ रास आया था, लेकिन कुछ मसलों को बढ़ा-चढाकर पेश किया गया। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी अपनी मर्जी से खेलना चाहते हों।
डोनॉल्ड ने कहा शीर्ष स्तर पर कोच के फैसले को ही अंतिम माना जाना चाहिए लेकिन लगता है कि वहाँ अनुशासन की कमी है।
उन्होंने कहा भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों का हमेशा से कोच के साथ कोई ना कोई मतभेद रहता है।
कुछ समय के लिए इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए डोनॉल्ड ने भारतीयों से आग्रह किया कि चैपल की जगह लेने वाले नए कोच के साथ वे अच्छा तालमेल बनाए।
उन्होंने कहा विदेशी कोच का काम आसान बनाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को उसका साथ देना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका में भी जब बॉब वूल्मर कोच थे तो शुरुआत में कुछ दिक्कतें आई, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया और सब कुछ सुलझ गया।