Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेटर राहुल और पार्नेल भी नशाखोर निकले

राहुल शर्मा हो सकते हैं गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेटर राहुल और पार्नेल भी नशाखोर निकले
मुंबई-नई दिल्ली , शनिवार, 21 जुलाई 2012 (01:08 IST)
FILE
मुंबई में एक रेव पार्टी में मई महीने में क्रिकेटर राहुल शर्मा के ड्रग्स लेने की पुष्टि होने के बाद उनके श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय सिरीज में खेलने पर ग्रहण लग गया। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

हम्बनटोटा में सिरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा, जब इस युवा लेग स्पिन गेंदबाज और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वायने पार्नेल के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई।

गौरतलब है कि आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर वायने पार्नेल और राहुल शर्मा ने 20 मई को यहां के उपनगरीय इलाके जुहु में हुई रेव पार्टी में ड्रग्स लिया था।

ये दोनों पार्टी में शामिल उन 42 लोगों में शामिल हैं, जिनका ड्रग्स सेवन के लिए किया गया, परीक्षण पाजिटिव पाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मई में जुहु के ओकवुड प्रीमियर होटल में पार्टी में शामिल 90 लोगों में से 44 के रक्त के नमूनों की रिपोर्ट उसे मिल गई है।

उप-पुलिस आयुक्त प्रताप दिघावकर ने कहा, ‘इन 44 लोगों में से दो महिलाओं का परीक्षण नेगेटिव रहा, जबकि बाकी का परीक्षण पाजिटिव रहा है।’ राहुल श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा है। बीसीसीआई ने कहा कि वह कोई फैसला करने से पहले इस मामले की गहन जांच करेगी।

उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि राहुल ने शायद अनजाने में यह गलती की होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए इस अपराध के चलते राष्ट्रीय टीम में उन्हें अपना स्थान नहीं गंवाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राहुल शर्मा और पार्नेल ने दावा किया था कि वे निर्दोष हैं और वे गलत समय पर, गलत जगह मौजूद थे। राहुल लेग स्पिनर हैं तो पार्नेल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

पार्नेल ने रेव पार्टी के बाद स्वीकार किया था कि वह उस पार्टी में मौजूद थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि पार्टी में कोई ड्रग्स सप्लाई की गई थी।

पार्नेल ने कहा था...हमें किसी तरह की ड्रग्स की कोई जानकारी नहीं थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम वहां थे लेकिन अंत में मैं यही कहूंगा कि हम गलत समय में गलत जगह पर मौजूद थे।

राहुल ने तब दावा किया था...मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा टेस्ट पाजिटिव नहीं होगा। यदि टेस्ट पाजिटिव होता है तो मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा...। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi