Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट को अलविदा कहने वाले थे वूल्मर

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट को अलविदा कहने वाले थे वूल्मर
किंग्सटन (वार्ता) , रविवार, 11 नवंबर 2007 (20:58 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व फिटनेस ट्रेनर मरे स्टीवेंसन ने कहा है कि टीम के दिवंगत कोच बॉब वूल्मर ने कैरेबियाई विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की योजना बना ली थी।

लेकिन वूल्मर की यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और विश्वकप में 17 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार के एक दिन बाद ही उनकी अपने होटल के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

विश्वकप के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ रहे स्टीवेंसन ने वूल्मर प्रकरण की अदालती सुनवाई के दौरान बताया कि वूल्मर ने आयरलैंड के खिलाफ हार के तत्काल बाद उनसे कहा कि जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।

आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद ही पाकिस्तान की विश्वकप से विदाई पक्की हो गई थी और जिम्बॉब्वे का मैच महज औपचारिकता ही रह गया था।

स्टीवेंसन के मुताबिक वूल्मर इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान लौटने से घबरा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने वूल्मर को टीम के ऑपरेशन मैनेजर असद मुस्तफा से पीसीबी प्रमुख का फोन नंबर माँगते हुए सुना। वे टीम के साथ अपने भविष्य के बारे में बात करना चाह रहे थे।

वूल्मर ने आयरलैंड मैच के बाद स्टीवेंसन से कहा था कि उनके कमरे में शैंपेन की दो बोतलें रखी हैं, जिन्हें वे जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच के दौरान पीना चाहेंगे क्योंकि वह उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi