Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्लार्क को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं-पोटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया शेन वॉर्न माइकल क्लार्क रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए शेन वॉर्न भले ही अनुभवी एडम गिलक्रिस्ट को नजर अंदाज कर माइकल क्लार्क का समर्थन कर चुके हों, लेकिन कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि यह जरूरी नहीं कि इस युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने से पहले उपकप्तान बनाया जाए।

वॉर्न ने गिलक्रिस्ट की जगह टीम की उपकप्तानी करीबी मित्र और परिपक्व बल्लेबाज क्लार्क को सौंपने का सुझाव दिया थापोंटिंग ने कहा मुझे जब कप्तान चुना गया, तब मैं कप्तानी की दौड़ में कहीं नहीं था और यह नुस्खा काफी कारगर साबित हुआ। इसलिए माइकल को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है।

पोंटिंग ने कहा कि 26 वर्षीय क्लार्क एक नेता के रूप में उभर रहे हैं और सही समय पर उन्हें इसका फल मिलेगा। 'हेराल्ड सन' ने कप्तान पोंटिंग के हवाले से लिखा है वह दिन भी आएगा जब माइकल को मौका मिलेगा। यह शायद अभी न हो शायद छह माह बाद भी न हो, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा अगर वह टीम में बना रहता है और पिछले 12 माह की तरह खेलता है तो मुझे लगता है कि उसे मौका मिलेगा। वह एक नेता के रूप में विकसित हो रहा है और आपको यही चाहिए।

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान क्लार्क की तारीफ करते हुए कहा कि उनमे खेल की गहरी समझ है, जो मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 मुकाबले के दौरान उनकी कप्तानी में दिखी।

इस मुद्दे पर वॉर्न की टिप्पणी के बारे में पोंटिंग ने कहा वॉर्न और पप (क्लार्क) बहुत करीबी और गहरे मित्र हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने गिली (गिलक्रिस्ट) पर निशाना साधा है या नहीं? यह माइकल क्लार्क को टीम में अधिक जिम्मेदार बनाने का प्रयास हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi